WPL 2025 MI W vs DC W Live Streaming: मुंबई- दिल्ली मैच की कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, कैसा रहेगा बेंगलुरु में मौसम 

महिला प्रीमियर लीग का 13वां मैच आज खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिंग कर रही हैं जबकि मुंबई इंडियंस की कप्तानी करमनप्रीत कौर कर रही हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दिल्ली ने 2 और मुंबई ने 1 मैच जीता है.

MIW vs DCW Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग का 13वां मैच आज खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिंग कर रही हैं जबकि मुंबई इंडियंस की कप्तानी करमनप्रीत कौर कर रही हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दिल्ली ने 2 और मुंबई ने 1 मैच जीता है.

आज अगर दिल्ली कैपिटल्स मैच जीत जाता है तो मुंबई इंडियंस के सामने ये जीत की हैट्रिक हो जाएगी. आज विमेंस प्रीमियर लीग में होने वाले इस रोमांचक मैच में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखे? आइए जानते हैं. 

कब और खेला जाएगा MI W vs DC W के बीच मुकाबला?

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग 2025 का मैच शुक्रवार यानी आज 28  फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. 

कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

आज बेंगलुरु का आसमान साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. आज गर्मी थोड़ी ज्यादा और तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. 

कैसी है पिच?

एम. चिन्नास्वामी की पिच बैटिंग के लिए मददगार रहने वाली है. खासकर दूसरी इनिंग में गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी. बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. जे टीन टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 

कहां देखें Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोस्टार पर ले सकते हैं. जियोस्टार पर ही MI W vs DC W के बीच होने वाले WPL के इस धांसू मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. वहीं, अगर आप टीवी में इस मैच का आनंद लेना चाह रहे हैं तो इसका टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.