menu-icon
India Daily

WPL 2025: हरमनप्रीत ने छक्के-चौकों की बारिश, फिर हो गया ये ‘हादसा’

हरमनप्रीत कौर ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर धुआंधार हमला बोला. उन्होंने मैदान के चारों कोनों में शॉट्स लगाते हुए छक्के-चौकों की बारिश कर दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Harmanpreet
Courtesy: Social Media

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार, 15 फरवरी को वडोदरा में खेला गया. दोनों टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने के लिए उत्साह के साथ मैदान में उतरीं. मैच के दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.  

हरमनप्रीत कौर ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों पर धुआंधार हमला बोला. उन्होंने मैदान के चारों कोनों में शॉट्स लगाते हुए छक्के-चौकों की बारिश कर दी. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबसे रोमांचक क्षण तब आया, जब उन्होंने दिल्ली की गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड के खिलाफ महज 4 गेंदों में 18 रन बना डाले.

 

190 के स्ट्राइक रेट से खेली धमाकेदार पारी  

हरमनप्रीत ने पहली 4 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के जड़ दिए. इसके बाद भी वो रुकना नहीं चाहती थीं और 5वीं गेंद पर डीप पॉइंट की ओर हवा में शॉट खेलकर रन बटोरना चाहा. लेकिन वहां मौजूद निकी प्रसाद ने कैच पकड़ लिया. हरमनप्रीत की आक्रामकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने केवल 22 गेंदों में 190 के शानदार स्ट्राइक रेट से 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी पारी में चार बेहतरीन चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे. 

जिस अंदाज में हरमनप्रीत बल्लेबाजी कर रही थीं, उससे लग रहा था कि वह इस मैच को एक बड़े स्कोर में तब्दील करेंगी, लेकिन पांचवीं गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह कैच आउट हो गईं. उनकी इस पारी का अंत थोड़ा निराशाजनक रहा, लेकिन उनके आक्रामक खेल ने सभी का दिल जीत लिया.