WPL 2025, GG vs UPW Live Streaming: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही बेहद रोमांचक मैच रहे हैं. ऐसे में अब आज के मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जाय़ंट्स की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. दर्शक इस मुकाबले को उसी तरह से रोमांचक होने की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 15 फरवरी यानी आज खेला जाने वाला है. ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस मुकाबले की सभी जानकारी देने वाले हैं.
गुजरात जाएंट्स ने अपने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में गुजरात टीम की कोशिश होगी कि इस मैच में गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करें और फील्डिंग में भी सुधार दिखे.
दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स की कमान इस बार दीप्ति शर्मा को सौंपी गई है. नियमित कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. दीप्ति शर्मा भारतीय टीम की अनुभवी ऑलराउंडर हैं, लेकिन लंबे समय बाद उन्हें किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने का मौका मिला है.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वड़ोदरा में रविवार यानी 16 फरवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से होने वाली है. इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा.
अगर इस मुकाबले को लेकर ये देखें तो इसकी लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा. फैंस टेलिविजन पर इस मैच को लाइव देख सकते हैं.
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार पर की जाएगी. फैंस को अगर इसका आनंद लेना है तो वे इसके एप्प और वेबसाइट पर मजा ले सकते हैं.