WPL 2025: RCB की 'कोच' बनी स्मृति मंधाना, दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में निभाई भूमिका
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W) की ओपनर डैनियेल वायट होज ने दिल्ली कैपिटल्स (DC-W) के खिलाफ मैच जीतने के बाद अपनी कप्तान स्मृति मंधाना की तारीफ की.
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W) की ओपनर डैनियेल वायट होज ने दिल्ली कैपिटल्स (DC-W) के खिलाफ मैच जीतने के बाद अपनी कप्तान स्मृति मंधाना की तारीफ की. वायट ने बताया कि स्मृति ने मैच के दौरान उन्हें कोच की तरह मार्गदर्शन किया.
यह मुकाबला RCB के लिए शानदार साबित हुआ, जहां टीम ने दिल्ली को आठ विकेट से हराया. दिल्ली के द्वारा दिए गए 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, RCB ने महज 16.2 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया, और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की.
स्मृति और वायट का साझेदारी में प्रदर्शन
RCB ने दिल्ली को कम स्कोर पर समेटने के बाद, अपनी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की. ओपनर्स स्मृति मंधाना और डैनियेल वायट होज के बीच 65 गेंदों में 107 रन की शानदार साझेदारी हुई. इस साझेदारी में वायट ने 33 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि स्मृति ने अपनी सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली, जो उन्होंने 27 गेंदों में पूरी की.
वायट की स्मृति मंधाना की तारीफ
मैच के बाद वायट ने स्मृति मंधाना के शानदार बल्लेबाजी के बारे में बात की और कहा कि वह उन्हें देख कर शांत रहती हैं और स्मृति को बैटिंग करते हुए देखना जैसे "बेहतर सीट पर बैठने जैसा" था. वायट ने यह भी बताया कि द साउदर्न ब्रेवीस (The Hundred) में एक साथ बैटिंग करते हुए उन्होंने एक-दूसरे के खेल को समझा था, जिसका फायदा इस मैच में हुआ.
वायट ने कहा, "हमने इस मैच से पहले हडल में कहा था, 'आइए इसे करें!' मुझे स्मृति को बैटिंग करते हुए देखना बहुत अच्छा था. हमारी कैचिंग बेहतरीन रही. वह मुझे शांत रखने में मदद करती हैं. वह मुझे थोड़ी कोचिंग भी दे रही थीं. हम साउदर्न ब्रेवीस के लिए बहुत बैटिंग करते हैं. शानदार फ्रैंचाइज़ी है. सभी ने बहुत अच्छा स्वागत किया. स्लोअर बॉल्स ग्रिप कर रही थीं, और उनसे कुछ मदद मिली. स्मृति के साथ बैटिंग करना खुशी की बात थी."
स्मृति मंधाना की शानदार पारी
स्मृति मंधाना ने इस मैच में 47 गेंदों पर 81 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए, जो WPL में उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था.
Also Read
- WPL 2025 में रन ऑउट विवाद के बाद BCCI का बड़ा फैसला, LED बेल्स को लेकर नियम में हुआ बदलाव
- DC vs RCB WPL 2025: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से रौंदा, कप्तान मंधाना और डेनी व्याट की जोड़ी ने मचाया धमाल
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इन 5 बल्लेबाजों पर रहेगी सबकी नजर, तोड़ सकतें हैं कई रिकॉर्ड, देखें लिस्ट