WPL 2024: Delhi Capitals Women vs UP Warriorz: वीमेंस प्रीमियर लीग का 15 मुकाबला बहुत ही रोमांच भरा रहा. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों की ओर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन अतंत: जीत यूपी के खाते में महज 1 रन से गई. इस जीत की हीरो यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा रहीं. उन्होंने अपने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया.
पहले लगाया अर्धशतक और फिर गेंद से लिया चौका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने अपना पहला विकेट 10 रन के स्कोर पर ही गवां दिया जिसके बाद खेलने आई दीप्ती शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली. वहीं यूपी की कप्तानी एलिसा हीली ने 29 रनों की पारी खेली. पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए.
WHAT. A. MATCH! 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
That's a surreal comeback from the @UPWarriorz as they clinch a 1-run win💜
Scorecard 💻📱https://t.co/HW6TQgqctC#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/5r0D2PlR1P
1 गेंद शेष रहते ही ढेर हो गई दिल्ली
वहीं 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान मेग लैनिंग ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने 46 गेंदों में 12 चौके की मदद से 60 रनों की पारी खेली. लेकिन यूपी की ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा की फिरकी के आगे लैनिंग की एक न चली. दीप्ती ने बेहतरीन गेंद से कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. स्थिति ऐसी रही कि दिल्ली की पूरी टीम 1 गेंद शेष रहते ही 137 रनों की स्कोर पर ही ढेर हो गई.