menu-icon
India Daily

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने MI को रौंदा, दिल्ली मेट्रो में फैंस ने मनाया जश्न

WPL 2024:  आसीबी की टीम विमेंस प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Royal Challengers Bangalore

WPL 2024:  एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस ने हरा दिया. इस जीते के बाद पूरी आसीबी की टीम जोश में दिखी. जीत का जश्न दिल्ली के मेट्रो में भी देखने को मिला. फैंस ने मेट्रो के अंदर 'RCB-RCB' के नारे लगाए. टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह हासिल की. 

आरसीबी टीम का  जबर्दस्त सपोर्ट है. आईपीएल में भी इस टीम के फैंस हर जगह दिखते हैं. फैंस टीम को सपोर्ट करने हर स्टेडियम में पहुंचते हैं. जब महिला टीम फाइनल में पहुंची तो उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. देश के कई शहरों से वीडियो आ रहे हैं. 

दिल्ली मेट्रो में लगे 'RCB-RCB' के नारे

दिल्ली मैट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मेट्रो ट्रेन के अंदर फैंस आरसीब-आरसीबी के नारे लगा रहा हैं. यह वीडियो आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के वक़्त सामने आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में मौजूद कई लोग एक साथ 'RCB-RCB' के नारे लगा रहे हैं. फैंल 'RCB-RCB' के अलावा टीम की स्टार ऑलराउंडर 'ऐलिस पेरी' के नाम भी नारे लगते हुए सुनाई दिए. 

हरमनप्रीत पर भारी पड़ी मंधाना

दिल्ली में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में ने आरसीबी ने मुंबई को 5 रनों से हरा दिया. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 135 रन बनाए. टीम के लिए एलिस पेरी ने शानदार पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली. टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस बड़ी ही आसानी से जीत की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी. लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की विकेट ने मैच को पलट दिया. 

विरोधी कप्तान का विकेट गिरने के बाद मुकाबले पर आरसीबी की पकड़ मज़बूत हुई. मुंबई के बल्लेबाज के बल्ले से रन ही नहीं निकले. बॉलिंग में आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके.