menu-icon
India Daily

WPL 2024: मैच हारने के बाद ऋचा-श्रेयंका के आंखों से छलके आंसू, दिल्ली ने बड़ा दिखाते हुए दिया कंधा

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग में 1 रन से RCB को मिली हार के बाद ऋचा घोष और श्रेयांका पाटिल भावुक नजर आईं. वहीं उन दोनों को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने हौसला बढ़ाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 RCB players

WPL 2024, RCB vs DC: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग में हो रहे मुकाबले रोचक होते जा रहे हैं. जैसे-जैसे फाइनल नजदीक आता दिख रहा है वैसे-वैसे हर खिलाड़ी अपना जी- जान लगाते नजर आ रहे हैं.

टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में गजब की खेल भावना देखने को मिला. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मैच में दिल्ली को 1 रन से जीत मिली. लेकिन इस मुकाबले में दोनों टीमों में बेहतरीन टक्कर देखने को मिली.

अंतिम गेंद पर थी 2 रन की दरकार

1 रन से मैच हारने के बाद RCB की बल्लेबाज ऋचा घोष के आंखों से आंसू झलक गए. वहीं दूसरी छोर पर तैनात श्रेयांका भी भावुक नजर आईं. दरअसल अंतिम ओवर में RCB को जीत के लिए 17 रनों की जरुरत थी. उस समय टीम ने ऋचा घोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्होंने 29 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. अब अंतिम गेंद पर केवल 2 रनों की जरूरत रह गई. उसी दौरान ऋचा पहले रन के लिए भागीं लेकिन रन पूरा होने से पहली वो रन आउट हो गईं. 

ऋचा-श्रेयांका के छलके आंसू

1 रन से जीत मिलते ही जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम जश्न में झूमती नजर आई वहीं ऋचा घोष और श्रेयांका पाटिल के आंखों से आंसू छलकते नजर आए. कुछ देर बाद RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने जहां अपनी टीम को ढांढस बंधाया. वहीं दिल्ली की खिलाड़ियों ने भी RCB के खिलाड़ी को कंधा दिया.

मैच खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की बेहतरीन बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया कि ऋचा की टीम के लिए इस तरह से खेल भावना हम सभी के लिए भावुक करने वाला था. आने वाले विश्व कप में इस तरह से हम और भी मजबूती के साथ खेलेंगे.