WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक पूरी तरह शांत तरीके से खेल रही ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर ऐलिसे पेरी ने लीग के 19वें मुकाबले में तो मानों गदर काट दिया. RCB और MI के बीच खेले गए मुकाबले में बैंगलोर की ऑलराउंडर पेरी ने 6 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी.
6 बल्लेबाजों को पेरी ने ऐसे बनाया अपना शिकार
एलिसे पेरी ने अपना कमाल 9वें ओवर दिखाया. जब 9वें ओवर की चौथी गेंद पर संजना पेरी का शिकार हुई. इसके बाद अगली ही गेंद पर मुंबई की कप्तान हरमन प्रीत कौर पेरी का शिकार बनीं. हरमन पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन चली गईं.
फिर अगला 11वां ओवर करने आई पेरी ने पहली ही गेंद पर ही अमेलिया केर को LBW किया और फिर तीसरी ही गेंद पर अमनजोत कौर को भी बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई. फिर 13वां ओवर करने आईं पेरी ने तीसरे गेंद पर पूजा वस्त्राकर को बोल्ड किया और आखिरी गेंद पर ही नेट साइवर को LBW करके अपना शिकार बनाया. इस तरह से एलिसे पेरी ने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए WPL में 6 विकेट लेने का इतिहास बनाया.
The Perry Show! ⚡️⚡️
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2024
Four timber strikes and a six-wicket haul for Ellyse Perry 😲
Live 💻📱https://t.co/Xs3l4AyJSz#TATAWPL | #MIvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/uTjVaem5tP
पेरी ने गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल
पेरी की गेंदबाजी का असर ऐसा रहा कि एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही मुंबई इंडियंस ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरा मैच बैंगलोर के हाथ में आ गया. इसी वजह से RCB ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. पहले तो पेरी ने गेंद से गदर काटा और फिर बल्लेबाजी के दौरान भी 38 गेंद में 40 रनों की नाबाद पारी खेली.
Fire with the ball 👍
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2024
Calmness with the bat 👍
For her exceptional all-round performance, @ellyseperry receives the Player of the Match Award 🏆#TATAWPL | #MIvRCB pic.twitter.com/UxyHpF8rIL