WPL 2024: MI को रौंद RCB ने एलिसे पेरी की ताबड़तोड़ पारी के दम पर कटाया फाइनल का टिकट, दिल्ली से होगी खिताबी जंग
WPL 2024 : करो या मरो के मुकाबले में RCB गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर शान से फाइनल के लिए टिकट कटा लिया है. अब दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
WPL 2024, RCB vs MI: वीमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर फाइनल में पहुच गई है. इस मैच में पहले एलिसे पेरी ने 66 रनों की जुझारू पारी खेली और फिर बैंगलोर के गेंदबाजों ने जीत अपने नाम कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बैंगलोर के लिए उतरी बैंगलोर ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई. पहले बैटिंग करते हुए RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट 23 रन के स्कोर पर ही गवां दिए. जिसके बाद ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया. पेरी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 50 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की जुझारू पारी खेली. पेरी के इस पारी के दम पर RCB 6 विकेट खोकर 135 रन बना पाई.