WPL 2024, RCB vs MI: वीमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर फाइनल में पहुच गई है. इस मैच में पहले एलिसे पेरी ने 66 रनों की जुझारू पारी खेली और फिर बैंगलोर के गेंदबाजों ने जीत अपने नाम कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बैंगलोर के लिए उतरी बैंगलोर ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई. पहले बैटिंग करते हुए RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट 23 रन के स्कोर पर ही गवां दिए. जिसके बाद ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया. पेरी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 50 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की जुझारू पारी खेली. पेरी के इस पारी के दम पर RCB 6 विकेट खोकर 135 रन बना पाई.
𝗠𝗮𝗶𝗱𝗲𝗻 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗳𝗼𝗿 𝗥𝗖𝗕 👏@RCBTweets secure a 5-run win over #MI in an edge of the seat thriller in Delhi 📍🤝
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024
They will now play @DelhiCapitals on 17th March! ⌛️
Scorecard ▶️https://t.co/QzNEzVGRhA#MIvRCB | #Eliminator pic.twitter.com/0t2hZeGXNj
मजबूत स्थिति में पहुंचकर हार गई मुंबई
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की अच्छी स्थिति में नजर आई. 17वें ओवर तक ऐसा लग रहा था कि मैच मुंबई के खाते में जा चुका है. इसी बीच 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत का विकेट गिरा. जिसके बाद तो मानों मैच ही बदल गया. उस समय मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 26 रनों की दरकार थी. लेकिन क्रीज पर मौजूद एमेलिया कर जुझती रह गई. जब सजना, पूजा वस्त्राकर आउट होकर पवेलियन लौट गईं. अंत में MI को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.
17 मार्च को दिल्ली के साथ RCB का फाइनल
RCB इस जीत के साथ ही फाइनल में पहुंच गई हैं. फाइनल में बैंगलोर का मुकाबला पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी दिल्ली कैपिटल्स से होगा. 17 मार्च को दोनों टीमों के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजना का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
FINAL BERTH ✅@RCBTweets join the @DelhiCapitals for a shot at the ultimate prize 🏆#TATAWPL | #MIvRCB | #Eliminator pic.twitter.com/R0YL3bE9EP
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2024