WPL 2024 Purple Cap Winner: श्रेयांका का फाइनल में विकेटों का चौका, बनीं पर्पल कैप की सरताज
WPL 2024 Purple Cap Winner: वीमेंस प्रीमियर लीग के विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बेहतरीन गेंदबाज श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया.
WPL 2024 Purple Cap: वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल हो गया है और लीग को अपना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रूप में नया विनर मिल गया है. वहीं इसी के साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज ने पर्पल कैप अपने नाम किया है.
वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. फाइनल में 4 विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ने वाली श्रेयांका पाटिल ने इस सीजन का पर्पल कैप अपने नाम कर लिया.
श्रेयांका का फाइनल में जलवा
श्रेयांका ने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 7.3 की इकॉनमी से 13 विकेट विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दो बार 4-4 विकेट लिए, जबकि फाइनल में श्रेयांका ने 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. पर्पल कैप विनर श्रेयांका पाटिल को 5 लाख रुपये की राशि मिली है.
आशा शोभना
दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आशा शोभना रहीं. आशा ने फाइनल में 2 विकेट अपने नाम किए. टूर्नामेंट में आशा ने 10 मुकाबले खेले जिसमें 12 विकेट अपने नाम रहे. वहीं एक मैच में आशा ने 22 रन देकर 5 झटके. आशा ने 7.11 की इकॉनमी से गेंदबाजी की.
सोफी मोलिनक्स
तीसरे नंबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सोफी मोलिनक्स रहीं. सौफी ने भी टूर्नामेंट में 10 मुकाबले खेलकर 7.31 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट अपने नाम किए. सोफी फाइनल मुकाबले में दिल्ली के तीन विकेट झटके. सोफी को उनके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.
जेस जोनासेन
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाली जेस जोनासेन ने 7 मैचों में 11 विकेट अपने नाम करते हुए पर्पल कैप में चौथे स्थान पर रहीं. जोनासेन ने 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए. जोनासेन ने 7.21 की इकॉनमी से बॉलिंग की.
मैरिजेन कप्प
मैरिजेन कप्प को पर्पल कैप की लिस्ट में 5वां स्थान मिला है. दिल्ली की ओर से खेलने वाली कप्प ने 7 मुकाबले में 11 विकेट अपने नाम किए. कप्प ने 6.28 की इकॉनमी से गेंदबाजी की.