WPL 2024 Final: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन समाप्त हो गया है जिसके फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन मुंबई इंडियंस की तरह आरसीबी ने भी उनके खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया.
दिल्ली के मैदान पर खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर फ्रैंचाइजी के लिए पहला खिताब जीतने का कारनामा किया. मैच के बाद खिलाड़ियों और टीम को प्राइज मनी दी गई और सभी पर पैसों की बरसात हुई. आइए एक नजर डालते हैं कि महिला प्रीमियर लीग की समाप्ति पर किसे कितना पैसा मिला.
पिछले सीजन की बात करें तो डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ रुपये मिले थे जबकि रनर अप टीम दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये की राशि मिली थी.
आरसीबी को मिले 6 करोड़ रुपए
WPL के दूसरे सीजन की बात करें तो इस सीजन में विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी जबकि इस सीजन में भी रनर अप रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले. वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 1 करोड़ रुपये की राशि मिली.
ऑरैन्ज कैप और पर्पल कैप विनर को मिले कितने पैसे
WPL के दूसरे सीजन की बात करें तो एलिस पैरी ने 347 रन बनाकर पर्पल कैप अपने नाम किया जिसके चलते उन्हें 5 लाख रुपये का इनाम मिला. वहीं 13 विकेट लेने वाली श्रेयांका पाटिल को ऑरैन्ज कैप का अवॉर्ड मिला और इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपए का इनाम मिला.
श्रेयांका पाटिल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी अवॉर्ड मिला. फाइनल मैच में आरसीबी के लिए मैच का पासा पलटने वाली सोफी मॉनिक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. श्रेयांका और सोफी दोनों को ही प्राइज मनी के रूप में 1-1 लाख रुपए का इनाम मिला.
जानें कैसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ओपनर्स को छोड़ कोई भी बैटर रन बनाने में कामयाब नहीं हुआ. नतीजन पूरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर्स में 113 रन ही बना सकी. जवाब में आरसीबी की टीम ने संभलकर खेलना जारी रखा और सिर्फ 2 विकेट खोकर 20वें ओवर में अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर पहला खिताब जिताने का काम किया.