WPL 2024,UP Warriorz vs Mumbai Indians: वीमेंस प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से करारी शिक्सत दी है. वहीं जीत के साथ ही मुंबई प्लाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई के इस जीत की हीरो नेट साइवर-ब्रंट रहीं. ब्रंट ने बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया.
ब्रंट ने बैट और गेंद से मचाया धमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम के शुरुआती दोनों ओपनर बल्लेबाज 17 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी. जिसके बाद खेलने आएं नेट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमन ने बेहतरीन खेल दिखाया. ब्रंट ने 31 गेंदों में 8 चौके के साथ 45 रन बनाए.
वहीं कप्तान हरमन ने 30 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली. वहीं अमनजोत कौर ने तेज पारी खेलते हुए 23 गेंद में 39 रनों की पारी खेली. इन सभी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए.
दीप्ती शर्मा की धुंआधार पारी गई बेकार
161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा ने धुंआधार बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली. वहीं उनके अलावा टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. दीप्ती शर्मा ने 53 रनों के साथ ही 1 विकेट भी अपने नाम किया. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं. पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी. जबकि मुंबई की ऑलराउंडर ब्रंट ने बल्ले और गेंद से दम दिखाते हुए मैच अपने टीम के झोली में डाल दिया.
They are back to winning ways and HOW! 😎
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2024
A clinical 42-run victory for the Mumbai Indians against #UPW 👏👏
Scorecard 💻📱https://t.co/qcJK240qsL#TATAWPL | #UPWvMI | @mipaltan pic.twitter.com/okS2mdzh7v