menu-icon
India Daily

WPL 2024: एलिसे पेरी की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त हुई मुंबई इंडियंस, प्लेऑफ में पहुंची RCB

WPL 2024: RCB की बेहतरीन ऑलराउंडर एलिसे पेरी की घातक गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही RCB प्लेऑफ में भी पहुंच गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
WPL, MI vs RCB

WPL 2024 MI vs RCB: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग का 19वां मुकाबला मानों एक तरफा रहा. ये एकतरफा मुकाबला किसी और ने नहीं बल्कि RCB की ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने किया. उन्होंने पहले तो घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को अपने जाल में फंसाया और फिर बल्लेबाजी में भी बेहतरीन बल्ला चलाया. जिसके वजह से बैंगलोर को 7 विकेट से जीत मिली.

कप्तान मंधाना के फैसले को पेरी ने किया सही साबित

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान स्मृति मंधाना का ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम एक समय सही स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन 9वां ओवर करने आई ऐलिस पैरी ने अपना कहर बरसाना शुरू किया. दो गेंद पर ही दो विकेट लेकर मुंबई को तोड़ना शुरू किया.

उसके बाद तो मानों मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का ये तरीका हो गया कि तु चल मैं आता हूं और इसी फॉर्मूले को मानते हुए पूरी मुंबई इंडियंस की टीम 19 ओवर में ही 113 रन पर ऑल आउट हो गई. 

प्लेऑफ में पहुंची RCB

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजो की स्थिति कुछ खास नहीं रही. 39 रन पर ही टीम के टॉप थ्री बल्लेबाज पवेलिनय लौट गए थे. लेकिन उसके बाद खेलने आईं ऐलिस पैरी ने 38 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को न केवल जीत दिलाई बल्कि प्लेऑफ में क्वालीफाई भी करा दिया. 

मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराने के साथ ही RCB 8 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर गई है. बैंगलोर ने लीग मुकाबले में ये अपनी चौथी जीत दर्ज की है. इससे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.