WPL 2024: RCB vs Gujarat Giants: वीमेंस प्रीमियर लीग के 13 मुकाबले में आखिरकार गुजरात जायंट्स को पहली जीत नसीब हो ही गई. हालांकि इस जीत के लिए कप्तान बेथ मूनी ने धुंआधार बल्लेबाजी की. मूनी की 85 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी और साथ में ओपनर लौरा की 76 रनों की पारी धातक पारी ने टीम को जीत का स्वाद चखाया.
पहले विकेट के लिए मूनी-लौरा ने की 140 रनों की साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करती नजर आई. कप्तान मून और लौरा के बीच पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 140 रनों की साझेदारी हुई. इस पारी में लौरा ने 45 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लौरा ने अपने इस पारी में 13 चौके जड़े.
दोनों ने जमकर ली RCB की क्लास
जिसके बाद दूसरे छोर पर जमीं मूनी ने भी RCB की जमकर क्लास लगाईं. उन्होंने भी 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों की आक्रामक पारी के दम पर गुजरात का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनें.
Delhi brings 𝙙𝙚𝙡𝙞𝙜𝙝𝙩 for the Gujarat Giants 😃👏#RCB came close to the target but it's #GG who register their first win of the season 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 6, 2024
Scorecard 💻📱https://t.co/W8mqrR94WB#TATAWPL | #GGvRCB | @Giant_Cricket pic.twitter.com/3B5r6VQpNP
गुजरात को 19 रनों से मिली पहली जीत
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैगलोर की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. टीम के ओपनर दोनों बल्लेबाज 42 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे. हालांकि मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे खेलकर टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 180 बना सके. जिसके बाद भी RCB को गुजरात के हाथों 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा.