menu-icon
India Daily

WPL 2024: मूनी-लौरा की तूफानी बल्लेबाजी ने मचाया कोहराम, RCB को हराकर गुजरात जायंट्स ने चखा जीत का स्वाद

WPL 2024: लीग के 13वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने RCB को हराकर जीत का स्वाद चख लिया है. गुजरात की इस जीत की हीरो ओपनर मूनी-लौरा रहीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
WPL 2024: RCB vs Gujarat Giants

WPL 2024: RCB vs Gujarat Giants: वीमेंस प्रीमियर लीग के 13 मुकाबले में आखिरकार गुजरात जायंट्स को पहली जीत नसीब हो ही गई. हालांकि इस जीत के लिए कप्तान बेथ मूनी ने धुंआधार बल्लेबाजी की. मूनी की 85 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी और साथ में ओपनर लौरा की 76 रनों की पारी धातक पारी ने टीम को जीत का स्वाद चखाया.

पहले विकेट के लिए मूनी-लौरा ने की 140 रनों की साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करती नजर आई. कप्तान मून और लौरा के बीच पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 140 रनों की साझेदारी हुई. इस पारी में लौरा ने 45 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लौरा ने अपने इस पारी में 13 चौके जड़े.

दोनों ने जमकर ली RCB की क्लास

जिसके बाद दूसरे छोर पर जमीं मूनी ने भी RCB की जमकर क्लास लगाईं. उन्होंने भी 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों की आक्रामक पारी के दम पर गुजरात का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनें.

गुजरात को 19 रनों से मिली पहली जीत

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैगलोर की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. टीम के ओपनर दोनों बल्लेबाज 42 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे. हालांकि मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे खेलकर टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 180 बना सके. जिसके बाद भी RCB को गुजरात के हाथों 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


ad