WPL 2024 Final: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपटल्स के बीच खेला गया जहां पर आरसीबी ने अपने एकतरफा प्रदर्शन कर जीत अपने नाम की. आरसीबी की टीम पिछले 16 सालों से आईपीएल खेल रही है जबकि उसकी महिला टीम का यह दूसरा सीजन ही लेकिन इसके बावजूद जो काम विराट कोहली नहीं कर सके वो काम स्मृति मंधाना ने अपने दूसरे ही सीजन में कर दिखाया.
आरसीबी की टीम के लिए यह किसी भी लीग टूर्नामेंट में जीता गया पहला खिताब है. इससे पहले आरसीबी ने चैम्पियन्स लीग और आईपीएल के अलावा कुछ विदेशी टूर्नामेंट में भी अपनी टीम उतारी है लेकिन कभी भी खिताब हासिल करने में कामयाब नहीं रही.
आरसीबी को मिली इस जीत में अहम योगदान उसके गेंदबाज रहा जिन्होंने खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को महज 113 रन पर रोक दिया. आरसीबी के लिए पहले श्रेयांका, सोफी और आशा ने अपनी गेंदों से कहर बरपाया तो वहीं बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना और एलिस पैरी ने जीत की कहानी लिखी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शैफाली वर्मा और कप्तान मैग लैनिंग के दम पर दमदार शुरुआत की और महज 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बटोर लिए. जहां शैफाली वर्मा ने महज 27 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तो वहीं पर कप्तान मेग लैनिंग ने भी टीम के लिए 23 रन का योगदान दिया.
हालांकि 8वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जो बिखरना शुरू किया तो वो थम नहीं सकी और 19वें ओवर में ही सिमट गई. आरसीबी के लिए 8वें ओवर में सोफी मॉलिनेक्स गेंदबाजी करने आई और एक ही ओवर में 3 विकेट झटक दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. सोफी डिवाइन ने इस ओवर में पहले शैफाली, फिर जेमिमा और चौथी गेंद पर एलिसा कैप्सी का विकेट झटका.
यहां से दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैरिजेन कप्प और मैग लैनिंग ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन श्रेयांका पाटिल ने 11वें ओवर में दिल्ली की कप्तान का विकेट लेकर फिर बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद आशा शोभना ने 14वें ओवर में मैरिजेन कप्प और जेस जोनासेन का विकेट लेकर दिल्ली की कमर ही तोड़ दी.
दिल्ली कैपिटल्स आखिरी ओवर्स में अपने स्कोर को 140 तक पहुंचाने की कोशिश कर रही थी लेकिन श्रेयांका पाटिल ने रही सही कसर पूरी कर दिल्ली को महज 113 रन पर समेट दिया. श्रेयांका पाटिल ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3.3 ओवर में महज 12 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए और दिल्ली की पारी को 113 रन पर ऑल आउट कर दिया.
वहीं रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने संभल कर शुरुआत की और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मैच में वापसी करने से रोका. स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 31 रन और सोफी डिवाइन ने 27 गेंदों में 32 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 49 रनों की जरूरी साझेदारी की. दिल्ली के लिए मिन्नु मनी ने साझेदारी को तोड़ने का काम जरूर किया लेकिन जो प्लेटफॉर्म ओपनर्स ने तय कर दिया उसे एलिस पेरी (35*) ने मंधाना के साथ आगे बढ़ाने का काम किया.
शिखा पांडे ने स्मृति मंधाना के रूप में आरसीबी को दूसरा झटका जरूर दिया लेकिन तब तक कप्तान अपना काम पूरा कर चुकी थी. आरसीबी की टीम ने 19.3 ओवर्स में लक्ष्य को हासिल कर लिया और अपनी टीम को पहला खिताब जिता दिया.
ऋचा-एलिसे पेरी ने लगाया विजयी शॉट
आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन बनाए जबकि सोफी डिवाइन ने 27 गेंद में 32 रनों की पारी खेली. एलिस पेरी 37 गेंद में 35 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने 14 गेंद में नाबाद 17 रन बनाए और अपनी टीम के लिए खिताब जिताने वाला शॉट भी लगाया.
The Smriti Mandhana-led Royal Challengers Bangalore reign supreme! 🏆
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
Presenting before you - Champions of the #TATAWPL 2024 ! 🙌 🙌
Congratulations, #RCB! 👏 👏#DCvRCB | #Final | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/mYbX9qWrUt
आपको बता दें कि जहां दिल्ली कैपिटल्स ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था तो वहीं पर आरसीबी की टीम का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा. एक समय क्वालिफाई करने में नाकाम नजर आ रही आरसीबी की टीम को सेमीफाइनल मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ना पड़ा जहां उसने 135 रन का बचाव करते हुए मुंबई को 5 रन से हराया और फाइनल में चैम्पियन की तरह प्रदर्शन कर अपना पहला खिताब जीता.