WPL 2024 Final: वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 113 रन पर ही ऑल आउट हो गई. बैंगलोर की गेंदबाज श्रेयांका पाटिल, सोफी मोलिनक्स और आशा शोभना की धाकड़ गेंदबाजी ने पूरी तरह से गेंद के रूप में कहर बरपाया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बहुत शानदार रही. टीम ने शुरुआती पॉवरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट गंवाए टीम के लिए 61 रन जोड़े. लेकिन 8वें ओवर में धुंआधार बल्लेबाजी कर रहीं शेफाली वर्मा का विकेट गिरा. फिर तो मानों पतझड़ आ गई. 8वें ओवर में ही टीम के तीन विकेट गिरे.
उसके बाद दिल्ली लय में लौट ही नहीं पाई. 14वें ओवर में फिर से दो बल्लेबाज पवेलियन लौटे. शैफाली वर्मा जब तक क्रीज पर थी तबतक पूरी टीम अलग फॉर्म में नजर आ रही थी लेकिन उसके बाद तो किसी खिलाड़ी ने खेल नहीं दिखाया.
8वां ओवर दिल्ली के लिए बना घातक
शुरुआती 6 ओवरों में बैंगलोर के गेंदबाजों की बुरी तरह से पिटाई हो ही थी. लेकिन 8वां ओवर करने आई सोफी मोलिनक्स ने एक ओवर में ही तीन विकेट लेकर तहलका मचा दिया. उसके बाद एक बार फिर 14वें ओवर में आशा शोभना ने दो विकेट लेकर दिल्ली को पूरी तरह से कमजोर कर दिया. जबकि श्रेयांका पाटिल ने अलग-अलग समय पर टीम को विकेट दिलाती चली गईं.
जहां श्रेयांका पाटिल को 4 सोफी मोलिनक्स को 3 और आशा शोभना के खाते में 2 विकेट गए. तीनों ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पूरी दिल्ली टीम को 18.3 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया.
Innings Break!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
A sensational bowling display from @RCBTweets! 👌 👌
4⃣ wickets for @shreyanka_patil
3⃣ wickets for Sophie Molineux
2⃣ wickets for Asha Shobana
Can @DelhiCapitals bounce back? 🤔
Stay Tuned ⌛️
Scorecard ▶https://t.co/g011cfzcFp#TATAWPL | #DCvRCB | #Final pic.twitter.com/xl1YFMHVHA