menu-icon
India Daily

WPL 2024 Final: जीत के जश्न में शामिल होने से खुद को रोक नहीं पाए कोहली, स्मृति मंधाना को किया Video कॉल

WPL 2024 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की जीत की जश्न में विराट कोहली भी शामिल हुए. उन्होंने वीडियो कॉल कर टीम को बधाई दी. फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा हराया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli

WPL 2024 Final:  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास फाइनली कप आ गया. 16 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम को ट्रॉफी उठाने का मौका मिला. फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया. विमेंस प्रीमियर लीग 2024 जीतने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना इमोशनल दिखीं. जब टीम जश्न मना रही थी तभी विराट कोहली का कॉल आया. 

विराट कोहली अपने आप को रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के जश्न में शामिल होने से रोक नहीं पाए. कोहली ने स्मृति मंधाना से वीडियो कॉल पर बात की और ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है. विमेंस प्रीयियर लीग के दूसरे सीजन में मंधाना की टीम ने इतिहास रच दिया है. 

विराट कोहली का वीडियो कॉल

दिल्ली को फाइनल में 8 विकेट से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे. इसी समय विराट कोहली का वीडियो कॉल आया उन्होंने कप्तान स्मृति मंधाना से बात की. उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों को बधाई दी. विराट कोहली ने नौ साल तक आरसीबी की मेन्स टीम की कप्तानी की, लेकिन कब नहीं दिला सके. मंधाना ने विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ही कमाल कर दिया है. 

नहीं चली दिल्ली बल्लेबाजी

फाइनल मुकबाले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 44 रन की पारी खेली. उनके अवाला कप्तान मेग लैनिंग ने 23 बनाए. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टीककर खेल न सका और टीम 113 पर ऑलआउट हो गई. जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट 115 रन बनाकर ट्रॉफी जीती.