menu-icon
India Daily

WPL 2024: फाइनल के लिए मुंबई इंडियंस और RCB के बीच होगा मुकाबला, 17 को दिल्ली से होगी खिताबी भिड़ंत

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और RCB के बीच 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली ग्राउंड में खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MI vs RCB wpl 2024

WPL 2024, MIW vs RCBW: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग में प्लेऑफ का ऐलान हो चुका है. जहां लीग के 8 मुकाबलों में से 5 मैच जीतकर दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल में पहुंच गई है. वहीं नंबर दो और तीन पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मौजूद है. 17 मार्च को होने वाले फाइनल में दिल्ली के साथ खेलने के लिए 15 मार्च को मुंबई और RCB के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. 

मुंबई इंडियंस और RCB के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली ग्राउंड में शाम के 7.30 बजे शुरू होगा. इसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही स्पोर्ट्स-18 पर भी इसका लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.

पिछले सीजन की विनर टीम MI हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में इस बार खिताब के लिए खेलने उतरेगी.  

मुंबई इंडियंस महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक.

पहली बार खिताबी जंग के लिए RCB मैदान-ए-जंग में हैं. टीम का नेतृत्व विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना कर रही हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.