WPL 2024, Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants: वीमेंस प्रीमियर लीग का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए पूरी तरह से एकतरफा रहा. उसके बाद शैफाली वर्मा के बल्ले ने आतंक मचा दिया. जिसके परिणाम स्वरूप में दिल्ली को 7 विकेट से जीत मिली.
लीग के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की की शुरुआत बहुत बेकार रही. टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी 16 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. अंत में पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी.
मीनू-शिखा और कप्प ने की बेहतरीन गेंदबाजी
इस दौरान दिल्ली की ओर से मीनू मनि, मैरिजेन कप्प और शिखा पांडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि जोनासेन ने भी एक विकेट प्राप्त किए. इन सभी के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने गुजरात को 126 रन पर ही रोक दिया.
शैफाली की बल्ले से चली आंधी
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत से ही आक्रामक नजर आई. कैप्टन मेग लैनिंग ने तेजी से 18 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे छोर पर तैनात शैफाली वर्मा ने तो मानों अपने बल्ले से आतंक मचा रखा हो. उन्होंने 37 गेंदों में ही 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली. जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 3 विकेट खोकर ही जीत दिला दी.
A clinical chase and a superb seven-wicket win!@DelhiCapitals are through to the #TATAWPL Final 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2024
Scorecard 💻📱https://t.co/qXiPrN2sAj#DCvGG pic.twitter.com/q0FnUtJonH
17 मार्च को फाइनल खेलेगी दिल्ली
गुजरात पर एक तरफा जीत के साथ ही दिल्ली जहां प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई. वहीं पहले नंबर पर पहुंचने की वजह से दिल्ली ने सीधे WPL के फाइनल का टिकट कटा लिया. अब दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम से 17 मार्च को होगा. वहीं गुजरात की हार के साथ ही प्वाइंट टेबल में सबसे अंतिम में पहुंच गई हैं.
Roaring into the 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟𝗦 🥳@DelhiCapitals are one step closer for the ultimate prize 🏆#TATAWPL | #Final | #DCvGG pic.twitter.com/Z5KnvUofl9
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2024