WPL 2024, Delhi Capitals vs Mumbai Indians: वीमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 29 रनों से हराया है. दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत की हीरो भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स रहीं. उन्होंने 33 गेंदों में ही ताबड़तोड़ 69 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में जेमिमा ने 8 चौकों के साथ 3 छक्के भी लगाए.
जेमिमा-मेग लैनिंग ने खेली आतिशी पारी
हरमनप्रीत की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी सौंपी. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. दिल्ली की इस पारी में ओपनर और टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं शेफाली वर्मा ने 12 गेंदों में ही 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 28 रनों की धुंआधार पारी खेली. जिसके बाद जैमिमा ने आकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
जोनासेन और मैरिजेन ने गेंद से दिखाया कमाल
मुंबई का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत ही खराब रही. महज 29 रनों के स्कोर पर ही टीम के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद अमनजीत कौर ने 27 गेंदों में 42 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक मजबूत किया. लेकिन फिर भी वो टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गईं. निर्धारित ओवर में मुंबई की पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से जोनासेन और मैरिजेन कप्प ने क्रमश: 3 और 2 विकेट हासिल किए.