WPL 2024: MI और DC के बीच पहला मैच, यहां देखें दूसरे सीजन की सबसे महंगी प्लेयर
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है. इस मैच से पहले आपको इस सीजन के सबसे महंगे पांच खिलाड़ियों के बारे में जान लेना चाहिए.
WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का मंच तैयार है. 23 फरवरी यानी आज से दूसरे सीजनका आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. यह मुकाबला बेंगलुरु में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. पिछली दफा टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई में हुए थे, लेकिन इस बार लीग के सभी मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. 17 मार्च को फाइनल होना है.
DC vs MI पहले मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस वीमेंस: अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो टायरन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिन्तिमती कलिता, कीर्तन बालाकृष्णन, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, साइका इशाक , शबमीन इस्माइल.
दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस: ऐलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल , अश्वनी कुमारी.