WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन 23 फरवरी से 17 मार्च तक होना है. इसके लिए सभी टीमें तैयार हैं. एक्शन से ठीक पहले पहले सीजन में तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. इस टीम ने इंग्लिश तेज गेंदबाज लॉरेन बेल की जगह श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू को स्क्वाड में शामिल किया है. लॉरेन पिछले साल WPL में यूपी वॉरियर्स के लिए खेली थीं, लेकिन इस बार उन्होंने खुद को अलग कर लिया है, इसी वजह से चमारी की एंट्री हो पाई.
ये वही चमारी अटापट्टू हैं, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब यूपी की टीम ने उन्हें 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है. चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका की स्टार आलराउंडर हैं. उनके पास टेस्ट वनडे और टी20 खेलने का काफी अनुभव है. खास बात ये है कि वो श्रीलंका की तरफ से 120 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुकी हैं. वो टी20 में शतक बनाने वाली एकमात्र श्रीलंकाई महिला खिलाड़ी हैं.
Chamari Athapaththu has replaced Lauren Bell in the UP Warriorz squad for the WPL. pic.twitter.com/kfMnOiKRmD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2024
तूफानी आलराउंडर चमारी अटापट्टू को टी20 क्रिकेट में काफी अनुभवी है. वह पहली बार WPL में खेलेंगी. उन्होंने 122 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2023 में उनका फॉर्म बढ़िया रहा है. पूरे साल उन्होंने 130.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 470 रन बनाए हैं. बिग बैश लीग के हालिया सीजन में उन्होंने 552 रन बनाए. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रहीं.
बीसीसीआई ने हाल में टाटा महिला प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी किया था. जिसके तहत इस टी20 लीग का दूसरा सीजन 23 फरवरी से 17 मार्च तक बेंगलुरु और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. जिसमें कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले 11 मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे, बाद के 9 मुकाबले और दो प्लेऑफ के मैच दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे.