WPL 2024: टॉप 5 में 3 भारतीय का नाम, जानें महिला प्रीमियर लीग में किन बैटर्स ने मचाया धमाल
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन समाप्त हो गया है जिसमें आरसीबी की टीम ने अपना पहला खिताब जीता. इस दौरान आइए लीग में सबसे ज्यादा बल्ले से धमाल मचाने वाले 5 बैटर्स पर नजर डालते हैं-
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन समाप्त हो गया है जिसका ऐतिहासिक फाइनल मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. लगातार दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताब जीतने के लिए सबसे फेवरिट टीम थी लेकिन आरसीबी की टीम ने सभी को चौंकाते हुए एकतरफा अंदाज में मैच को अपने नाम किया और अपनी फ्रैंचाइजी के लिए पहला खिताब जीता. महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला गया था जिसमें मुंबई की टीम ने जीत हासिल की थी.
आरसीबी ने जीता ऐतिहासिक टूर्नामेंट
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया था और 23 मैचों के बाद आरसीबी की टीम खिताब जीतने में कामयाब रही. इस दौरान कई बैटर्स ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम के लिए जीत दिलाने का काम किया लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जो लगातार अंतराल पर अच्छी पारियां खेलकर अपने मैच के लिए एक्स फैक्टर बने रहे. आइये एक नजर टूर्नामेंट के उन 5 बैटर्स पर डालते हैं जिन्होंने सबसे शानदार प्रदर्शन किया.
टॉप 2 में दोनों ऑस्ट्रेलियाई
विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बैटर और आरसीबी की तीसरे नंबर की बैटर एलिस पैरी के नाम रहा जिन्होंने 9 मैचों में 69.40 की औसत और 125.72 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए. उनकी पारियों के दम पर पैरी को ऑरेन्ज कैप विनर भी घोषित किया गया. पैरी ने इस दौरान 41 चौके और 7 छक्के लगाए.
टॉप 3 पर भारतीयों का कब्जा
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज रहीं जिन्होंने 9 मैचों में 36.78 की औसत और 123.05 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बटोरे. लैनिंग ने इस दौरान 47 चौके और 4 छक्के भी लगाए. तीसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर भारतीय महिला टीम में सहवाग के अंदाज में खेलने वाली शैफाली वर्मा रहीं जिन्होंने 9 मैचों में 38.62 की औसत और 156.85 की स्ट्राइक रेट से 309 रन अपने नाम किए. शैफाली ने इस दौरान 40 चौके और 10 छक्के भी लगाए. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बैटर भी बनीं.
मंधाना-शर्मा ने भी मचाया धमाल
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना इस लिस्ट में चौथे पायदान पर रहीं जिन्होंने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 30 की औसत और 133.93 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए. इस दौरान मंधाना ने 40 चौके और 10 छक्के लगाए. भारतीय ऑलराउंडर और यूपी वॉरियर्ज की टीम के मध्यक्रम की बैकबोन कही जाने वाली दीप्ती शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शुमार रहा जिन्होंने 8 मैचों में 98.33 की औसत और 136.57 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए और लिस्ट में पांचवे पायदान पर रहीं. दीप्ती शर्मा ने इस दौरान 34 चौके और 8 छक्के भी लगाए.