WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में हो गया खेला, गाबा में ड्रॉ से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों को लगा झटका

WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार 18 दिसंबर को ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया, यह मैच ड्रॉ रहा. दूसरे दिन को छोड़कर मैच के बाकी चार दिन बारिश से प्रभावित रहे.

Anubhaw Mani Tripathi

WTC Points Table, India vs Australia 3rd Test: ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट का अंत 18 दिसंबर को ड्रॉ पर हुआ. बारिश के कारण चार दिन मैच प्रभावित रहा, जिससे किसी टीम को जीत हासिल नहीं हो पाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में कुल 445 रन बनाए और फिर भारत को 78.5 ओवर में 260 रन पर आउट कर दिया, लेकिन मेहमान टीम फॉलोऑन टालने में सफल रही.

ड्रॉ से दोनों टीमों को 4 WTC अंक मिले

इस ड्रॉ के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 4-4 अंक मिले. हालांकि, दोनों टीमों के PCT% (Points %) में गिरावट आई. भारत का PCT% 57.29 से घटकर 55.88 हो गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का PCT% 60.71 से 58.89 पर आ गया.

कैसे WTC की फाइनल में पहुंचेगा भारत 

WTC 2023-25 पॉइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका 63.33 PCT% के साथ पहले स्थान पर है. अगर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज 2-0 या 1-0 से जीतता है, तो वह WTC फाइनल (11-15 June, Lord's) में अपनी जगह पक्की कर लेगा. गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले दो टेस्ट मैच जीतने होंगे ताकि किसी और टीम पर निर्भर न रहना पड़े. 

अगर इंडिया 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज जीतती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचना होगा. तभी भारत के लिए संभावना बनेंगी. वहीं अगर भारत 2-2 से कंगारुओं के खिलाफ सीरीज बराबरी पर खत्म करते हैं तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-0 या 2-0 से जीतनी होगी.टीम

भारत को दिखाना होगा दम

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से खत्म करती है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ या फिर उसे सीरीज में हराना होगा. तब भारत WTC के फाइनल में पहुंच सकती है. वहीं अगर श्रीलंका किसी भी अंतर से ऑस्ट्रेलिया से हारती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगा.

अन्य टीमों की क्या है स्थिति

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर 48.21 PCT% के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. श्रीलंका पांचवें, इंग्लैंड छठे, पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्ट इंडीज नौवें स्थान पर है.