menu-icon
India Daily

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 साल की उम्र में लिया संन्यास, कुल संपत्ति 70,000 करोड़ रुपये, सचिन, कोहली और धोनी कहीं नहीं टिकते

2018 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने आर्यमन को नीलामी में खरीदा. वह दो सत्र में टीम के साथ रहे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद चोटें आईं और बिड़ला जनवरी 2019 के बाद बिल्कुल भी नहीं खेल पाए. आरआर ने आखिरकार उन्हें उसी साल नवंबर में रिलीज कर दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
aryaman birla cricketer
Courtesy: Social Media

क्रिकेट ने कई प्लेयर को करोड़पति बना दिया. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे क्रिकेटर इस खेल का ब्रांड बन गए हैं. इन्हें क्रिकेट का सबसे अमीर क्रिकेटर माना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. सबसे अमीर क्रिकेटर अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन बिड़ला हैं. 2023 में, आर्यमन को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) में निदेशक के रूप में आदित्य बिड़ला समूह में शामिल किया गया. वह आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन और ग्रासिम इंडस्ट्रीज दोनों के बोर्ड में निदेशक भी हैं, और उन्हें समूह का भविष्य माना जाता है. हालांकि, व्यवसाय में आने से पहले, आर्यमन ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और उनके नाम पर प्रथम श्रेणी शतक भी है.

जुलाई 1997 में मुंबई में जन्मे आर्यमन मध्य प्रदेश के रीवा चले गए, जहां आदित्य बिड़ला समूह की सीमेंट इकाई का मुख्यालय स्थित है. हालांकि, उन्होंने राज्य में जूनियर सर्किट में भाग लेना शुरू कर दिया. उनका पहला सीनियर-लेवल मैच नवंबर 2017 में ओडिशा के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में आया था. आर्यमन ने अपनी पहली पारी में रजत पाटीदार के साथ 72 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जिन्होंने 123 रन बनाए. हालांकि, उन्होंने खुद उस मैच में 67 गेंदों पर 16 और 27 गेंदों पर छह रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े

2018 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नीलामी में खरीदा. वह दो सत्र में टीम के साथ रहे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद चोटें आईं और बिड़ला जनवरी 2019 के बाद बिल्कुल भी नहीं खेल पाए. आरआर ने आखिरकार उन्हें उसी साल नवंबर में रिलीज कर दिया. दिसंबर 2019 में बिड़ला ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन विश्राम की घोषणा की.

70,000 करोड़ की संपत्ति

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैंने खुद को फंसा हुआ महसूस किया है. मैंने अब तक खुद को सभी संकटों से बाहर निकाला है, लेकिन अब मुझे अपने मानसिक स्वास्थ्य और भलाई को सबसे ऊपर रखने की ज़रूरत महसूस हो रही है. हम सभी की अपनी यात्राएं होती हैं. इसके बाद बिड़ला ने अपने पिता के बिजनेस में हाथ आजमाया. उनकी कुल संपत्ति  लगभग 70,000 करोड़ रुपये की है.