Kelvin Kiptum: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले धावक की सड़क हादसे में मौत, कौन थे केलविन किपटुम?
Kelvin Kiptum dies: केलविन किपटुम ऐसे धावक थे, जिन्होंने 24 साल की उम्र में ही अपनी अमिठ छाप छोड़ी थी. उन्होंने 8 अक्टूबर 2023 को शिकागो मैराथन को सबसे कम समय में पूरा किया था.
Kelvin Kiptum dies: 11 फरवरी को खेल जगत ने एक अपना स्टार धावक खो दिया है. केन्या के मैराथन वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी केलविन किपटुम की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनकी उम्र सिर्फ 24 साल थी. इस खबर से खेल जगत शोक में डूबा गया है. केलविन किपटुम ने आज से करीब 5 महीने पहले ही विश्व रिकॉर्ड बनाया था, उन्हें लंबी रेस का धावक माना जा रहा था, लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी मौत की खबर से फैंस दुखी हैं.
कहां और कैसे हुआ हादसा?
एल्गेयो मारकवेट काउंटी के पुलिस कमांडर पीटर मुलिंगे ने हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट रविवार रात 11 बजे (स्थानीय समय) एल्डोरेट-कप्टागट रोड पर हुआ. केलविन टोयोटा प्रीमियो चला रहे थे. अचानक उनका नियंत्रण खोया और कार सड़क को छोड़कर पेड़ से टकरा गई. कार में उनके साथ कोच गेरवीस हाकिजीमना की भी जान गई है. कार में मौजूद महिला यात्री शारोन कोसगी दुर्घटना में बच गईं, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
2019 में डेब्यू किया था
किप्टम ने साल 2019 में इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया था. वे लिस्बन हाफ मैराथन में 59:54 का समय लेकर 5वें स्थान पर रहे थे. किप्टम पेरिस ओलिंपिक के लिए चुनी गई केन्याई टीम का हिस्सा रहे.
कोच भी धावक रहे थे
गेरवीस हाकिजीमना उनके लिए कोच से बढ़कर थे. वो खुद पूर्व धावक रह चुके हैं. उन्होंने स्टीपलचेस में 3000 मीटर का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था. पिछले साल हुए लंदन मैराथन से पहले इन दोनों की जोड़ी चमक रही थी.
कैसे चर्चा में आए थे किपटुम
किपटुम लंबी दूरी वाली दौड़ में अपना नाम कमा रहे थे. विश्व स्तर पर इस धावक ने बहुत कम समय में ही अपनी पहचान बनाई थी. 2023 लंदन मैराथन जीतकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिर इसी साल शिकागो में विश्व रिकॉर्ड तोड़कर अपनी दौड़ से दुनिया को हैरान कर दिया. वो आधिकारिक रेस में मैराथन को दो घंटे और एक मिनट के अंदर खत्म करने वाले पहले धावक बने थे.