WC Final 2023: फिर टूट गया सपना...Team India को शिकस्त देकर छठवीं बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, ट्रेविस हेड बने हीरो
WC Final 2023: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया. जानिए मैच का पूरा हाल...
WC Final 2023: सपना टूट गया...दिल टूट गए...उम्मीद धरी की धरी रह गई...अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल बाद भारतीय टीम के विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ दिया है. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी और खिताब अपने नाम कर लिया. ये छठवीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने इस ट्रॉफी को उठाया है. वहीं टीम इंडिया 2003 की तरह इस बार भी फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई. आज से ठीक 20 साल पहले कंगारूओं ने हमें जोहानसबर्ग में 125 रनों से मात दी थी.
अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 240 रन लगाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया के फैंस खुशी से झूम उठे तो वहीं टीम इंडिया और भारतीय फैंस के चेहरे मुरझाए गए.
12 साल बाद चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन चूक गई रोहित सेना
दरअसल, 2011 की चैंपियन टीम इंडिया के पास 12 साल बाद भारत के पास अपने घर में ट्रॉफी जीतने का बढ़िया मौका था. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया बढ़िया खेली थी. सभी को उम्मीद थी कि विजय रथ ट्रॉफी उठाने के बाद ही थमेगा, लेकिन पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में बाजी पटल दी. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने 120 गेंदों पर 137 रनों की मैच विनिंग इनिंग खेली. उन्होंने इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के ठोके. ये अकेला बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ा और मैच को निकाल ले गया.
तीन विकेट गिरने के बाद संभला ऑस्ट्रेलिया
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने संभाला. दोनों ने 192 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की. लाबुशेन ने 110 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि हेड के बल्ले से 137 रन निकले.
ये भी पढ़ें: WC 2023: फाइनल में विराट ने बनाए 2 खास रिकॉर्ड, इस मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी की
फाइनल में ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.