WC Final 2023: सपना टूट गया...दिल टूट गए...उम्मीद धरी की धरी रह गई...अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने 12 साल बाद भारतीय टीम के विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ दिया है. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी और खिताब अपने नाम कर लिया. ये छठवीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने इस ट्रॉफी को उठाया है. वहीं टीम इंडिया 2003 की तरह इस बार भी फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई. आज से ठीक 20 साल पहले कंगारूओं ने हमें जोहानसबर्ग में 125 रनों से मात दी थी.
अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 240 रन लगाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया के फैंस खुशी से झूम उठे तो वहीं टीम इंडिया और भारतीय फैंस के चेहरे मुरझाए गए.
दरअसल, 2011 की चैंपियन टीम इंडिया के पास 12 साल बाद भारत के पास अपने घर में ट्रॉफी जीतने का बढ़िया मौका था. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया बढ़िया खेली थी. सभी को उम्मीद थी कि विजय रथ ट्रॉफी उठाने के बाद ही थमेगा, लेकिन पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में बाजी पटल दी. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने 120 गेंदों पर 137 रनों की मैच विनिंग इनिंग खेली. उन्होंने इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के ठोके. ये अकेला बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ा और मैच को निकाल ले गया.
1987 🏆 1999 🏆 2003 🏆 2007 🏆 2015 🏆 2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ 🏆
— ICC (@ICC) November 19, 2023
𝙰𝚄𝚂𝚃𝚁𝙰𝙻𝙸𝙰 𝙰𝚁𝙴 #𝙲𝚆𝙲𝟸𝟹 𝙲𝙷𝙰𝙼𝙿𝙸𝙾𝙽𝚂 🎉 pic.twitter.com/QtzBty5Ewl
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 47, विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली थी. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा सका था. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 10 ओवरों में सिर्फ 34 रन देकर दो विकेट निकाले थे. मिचेल स्टार्क ने 10 ओवरों में 55 रन देकर 3 शिकार किए थे. वहीं जोश हेजलवुड ने 10 ओवरों में 60 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया था.
HUNDRED FOR HEAD IN THE #CWC23 FINAL 👏
— ICC (@ICC) November 19, 2023
This Travis Head Milestone is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/8TpUHbQQaa to own iconic moments from the #CWC23 pic.twitter.com/EK7PhYmjVI
भारत द्वारा दिए गए 241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले ही ओवर में 15 रन बना लिए. दूसरा ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने पहली ही बॉल पर डेविड वॉर्नर को स्लिप में कोहली के हाथों कैच करा दिया. नंबर-3 पर उतरे मिचेल मार्श ने तेजी से रन बनाए, लेकिन 5वें ओवर में उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन पर भेज दिया. बुमराह ने 7वें ओवर में स्टीव स्मिथ को भी LBW किया था और मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई थी. ऑस्ट्रेलिया पहले दस ओवरों में 3 विकेट खोकर 60 रन बना सकी थी. इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर जीत की इबारत लिख दी.
A century in the #CWC23 Final!
— ICC (@ICC) November 19, 2023
Take a bow, Travis Head 👏#INDvAUS pic.twitter.com/cMStdnUV4Y
पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने संभाला. दोनों ने 192 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की. लाबुशेन ने 110 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि हेड के बल्ले से 137 रन निकले.
ये भी पढ़ें: WC 2023: फाइनल में विराट ने बनाए 2 खास रिकॉर्ड, इस मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी की
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड.