World Cup 2027: इन 3 देशों में खेला जाएगा अगला क्रिकेट विश्व कप, 8 वेन्यू का हुआ ऐलान
World Cup 2027: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वनडे विश्व कप 2027 के लिए अपने आठ वेन्यू की घोषणा कर दी है.
World Cup 2027: वनडे विश्व कप 2027 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 4 साल बाद इसका रोमांच देखने को मिलेगा. इस बार कुल 3 देश मेजबानी करेंगे, जिनमें साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया भी शामिल हैं. नामीबिया को पहली दफा मेजबानी मिली है. इस विश्व के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने 8 वेन्यू का ऐलान कर दिया है.
वनडे विश्व कप 2027 के लिए साउथ अफ्रीका के वेन्यू
- जोहान्सबर्ग का वांडरर्स मैदान
- प्रिटोरिया का सेंचुरियन पार्क
- डरबन का किंग्समीड मैदान
- गकेबरहा का सेंट जॉर्ज पार्क
- पार्ल का बोलैंड पार्क
- केप टाउन का न्यूलैंड्स मैदान
- ब्लूमफोन्टेन का मैंगांग ओवल मैदान
- ईस्ट लंदन का बफैलो पार्क मैदान
वनडे विश्व कप 2027 से जुड़ी पूरी डिटेल
- 2017 विश्व कप में 14 टीमें खेलेंगी.
- 10 टीमें वो होंगी, जो ICC रैंकिंग से क्वालिफाई करेंगी.
- 4 टीमें क्वालीफायर राउंड से पहुंचेंगी.
- नामीबिया पहली बार मेजबानी कर रही है.
क्या बोले क्रिकेट साउथ अफ्रीका के CEO
वेन्यू का ऐलान करते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के CEO फोलेत्सी मोसेकी ने कहा आयोजन स्थलों के साथ-साथ उन्हें होटल के कमरों और एयरपोर्ट की उपलब्धता पर भी ध्यान देने की जरूरत है. ताकि अलग-अलग देशों से आने वाली टीमों के खिलाड़ियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो. यही वजह है कि विश्व कप के लिए मैदान चुनने की प्रोसेस सोच-समझकर की गई है. इसमें होटल के कमरों की संख्या और एयरपोर्ट की उपलब्धता भी शामिल थी.