World Cup 2024 से पहले PAK के इस खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन, 'धोखे' के बदले मिली सजा
World Cup 2024: PSL 2024 में बल्ले से कमाल करने वाले उस्मान खान पर 5 साल का बैन लगा है. जानिए पूरा मामला...
World Cup 2024: इसी साल जून में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है, जिसमें सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बल्ले से धमाल मचाने वाले उस्मान खान पर 5 साल का बैन लगाया गया है. उन पर ये कार्रवाई ECB यानी अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने की है. अब यह विकेटकीपर बल्लेबाज अगले 5 साल यानी 2029 तक UAE में आयोजित ILT20, अबू धाबी T10 में हिस्सा नहीं ले सकेगा.
कहा जा रहा है कि ECB को धोखा देने के बदले उन पर बैन लगा है. इस खिलाड़ी को जब पाकिस्तान में मौके नहीं मिले तो उसने यूएई का रुख किया था, जिसमें ECB ने उस्मान का सपोर्ट किया. वे वहां की नागरिकता लेकर खेलने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने UAE के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट और टी10 में मौका दिया गया.
बोर्ड ने क्या कहा?
ईसीबी ने उस्मान खान को कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का दोषी बताया. अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उस्मान को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रति अपने दायित्वों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. 5 साल का बैन उस्मान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि वो संयुक्त अरब अमीरात की टीम से खेलने के लिए क्वालीफाई करने की राह पर थे.