World Cup 2024: इसी साल जून में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है, जिसमें सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बल्ले से धमाल मचाने वाले उस्मान खान पर 5 साल का बैन लगाया गया है. उन पर ये कार्रवाई ECB यानी अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने की है. अब यह विकेटकीपर बल्लेबाज अगले 5 साल यानी 2029 तक UAE में आयोजित ILT20, अबू धाबी T10 में हिस्सा नहीं ले सकेगा.
कहा जा रहा है कि ECB को धोखा देने के बदले उन पर बैन लगा है. इस खिलाड़ी को जब पाकिस्तान में मौके नहीं मिले तो उसने यूएई का रुख किया था, जिसमें ECB ने उस्मान का सपोर्ट किया. वे वहां की नागरिकता लेकर खेलने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने UAE के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट और टी10 में मौका दिया गया.
Usman Khan, who recently reverted allegiance from UAE to Pakistan, has been banned by the Emirates Cricket Board for five years.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 5, 2024
Find more Quick Reads on the ESPNcricinfo app: https://t.co/LCKfbGmT0U pic.twitter.com/e8LeE2YIcm
उस्मान खान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. वे बतौर विदेशी खिलाड़ी मुल्तान सुल्तान के लिए खेले थे. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैचों में 430 रन ठोके थे. जिसमें बैक टू बैक 2 सेंचुरी भी शामिल थीं. इस प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम के ट्रेनिंग कैंप में आने का ऑफर दिया, जिसे इस खिलाड़ी ने एक्सेप्ट किया. यह बात ECB भड़क गया और खिलाड़ी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसे 5 साल के लिए बैन कर दिया.
Yes 😜😜 we won ! pic.twitter.com/HcIEz7IyCT
— Usman Khan (@IUsmanKhan13) April 2, 2024
ईसीबी ने उस्मान खान को कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का दोषी बताया. अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उस्मान को अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रति अपने दायित्वों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. 5 साल का बैन उस्मान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि वो संयुक्त अरब अमीरात की टीम से खेलने के लिए क्वालीफाई करने की राह पर थे.