World Cup 2023: ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड, सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड कौन सा खिलाड़ी हो सकता है? इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी राय दी है.
World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने आर अश्विन को अपने फाइनल 15 खिलाड़ियों में शामिल किया है. चोटिल अक्षर पटेल की जगह उनकी विश्व कप टीम में एंट्री हुई. पिछला विश्व कप नहीं खेलने वाले अश्विन इस बार भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. इस बात की भविष्यवाणी पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने की है. गावस्कर का मानना है कि अश्विन भारतीय पिचों पर बीच के ओवरों में कमाल कर सकते हैं.
अश्विन की तारीफ में क्या बोले सुनील गावस्कर?
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने मिडिल ओवर्स को लेकर बात की. उन्होंने कहा 'हमने देखा था कि पिच कितनी अच्छी थी खिलाड़ी आसानी से खेल रहे थे, जब टर्न और उछाल नहीं था . यहीं पर अश्विन अपने अनुभव और चतुराई का पूरा फायदा उठा सकते हैं .
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके थे 4 विकेट
दरअसल, आर अश्विन को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अचानक मौका दिया गया था. जिसमें उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और 2 मैचों में कुल 4 शिकार किए . अश्विन के इस प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए उन्हें विश्व कप टीम में चुना गया है. टीम के साथ भारतीय फैंस को यही उम्मीद है कि अब ये दिग्गज ऑफ स्पिनर अपनी फिरकी से विपक्षी टीमों की कमर तोड़ेगा.
वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.