menu-icon
India Daily

PAK vs SA: बाबर-शकील की फिफ्टी, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 271 रनों का टारगेट

PAK vs SA: वनडे विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
PAK vs SA: बाबर-शकील की फिफ्टी, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 271  रनों का टारगेट

PAK vs SA: वनडे विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 46.4 ओवर में 270 रनों पर सिमट गई. अब यह मैच जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 271 रन बनाने होंगे. कप्तान बाबर आजम 65 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा टीम के लिए सऊद शकील ने 52 गेंद पर 52 रनों का योगदान दिया. 

दरअसल, पाकिस्तान के लिए यह बड़ा मैच है. अगर वह आज हार जाती है तो इस विश्व कप में उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. जबकि साउथ अफ्रीका अगर यह मैच जीत लेती है तो दस अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज हो सकती है.

लगातार गिरते रहे विकेट

पाकिस्तान के लिए पाकिस्तान के लिए सिर्फ 20 रनों पर पहला झटका लगा था. जब अब्दुल्ला शफीक 17 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. उसके बाद 38 रनों पर दूसरा विकेट इमाम उल हक का गिरा. फिर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मोर्चा  संभाला और 43 रनों की साझेदारी की, लेकिन इस बीच रिजवान 31 रन बनाकर आउट हो गए.

बाबर 50 रन बनाकर आउट

इसके बाद बाबर आजम भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 65 गेंद पर 50 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. आखिर में सऊद शकील ने 53, शादाबा खान ने 36 गेंद पर 43 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है.

तरबेज शम्सी ने चटकाए 4 विकेट

साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में तरबेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 4 शिकार किए हैं. उन्होंने 10 ओवर में 60 रन दिए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा Gerald Coetzee ने 2 विकेट लिए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ