WC 2023: तय हो गई Team India के सेमीफाइनल की तारीख, जानें कब, कहां और किस टीम के साथ होगा मुकाबला?

WC 2023: वनडे विश्व कप के 37वें मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 243 रन से हराया है.

Imran Khan claims

WC 2023: टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 में लगातार आठवां मुकाबला जीत लिया है. रोहित सेना ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से करारी शिकस्त दी और प्वॉइंट टेबल में 14 अंकों के साथ नंबर एक पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. भारत ने 327 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 83 रनों पर सिमट गई. अब टीम इंडिया को अपना अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है, इसके बाद सेमीफाइनल का मंच सजेगा.

किस दिन सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर के दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. भारत के सामने कौन सी टीम होगी ये बड़ा सवाल है. अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत हो सकती है.

इस विश्व कप में टीम इंडिया का सफर

इस विश्व कप में टीम इंडिया का अब तक सफर
पहला मैच- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.
दूसरा मैच- भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी.
तीसरा मैच- भारत ने इंडिया को 7 विकेट से हराया.
चौथा मैच-  भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी.
पांचवा मैच- न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
छठवां मैच- टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी.
सातवां मैच- भारत ने श्रीलंका को 302  रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी.
आठवां मैच- भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से मात दी.

India Daily