World Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल की तबीयत पर बड़ा अपडेट सामने आया है. उन्हें चेन्नई के अस्तपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. गिल डेंगू से जूझ रहे हैं. इसलिए पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाए. दूसरे मैच से भी उन्हें बाहर रखा गया है. वह 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं? इसे लेकर भी सस्पेंस है.
शुभमन गिल वनडे विश्व कप से ठीक पहले डेंगू की चपेट में आ गए थे. Cricbuzz की ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि उन्हें सोमवार की सुबह चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वह डिस्चार्ज हो चुके हैं. बीसीसीआई के डॉक्टर रिजवान खान की देखरेख में डॉक्टरों की एक टीम उन पर नजर रखे है.
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी गिल की हेल्थ पर अपडेट दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा शुभमन गिल की हालत में सुधार हो रहा है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह वापस होटल में आ गए हैं.
दरअसल, डेंगू से बीमार शुभमन गिल के प्लेटलेट्स काउंट में सुधार नहीं हो रहा था. इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. इसके चलते वह 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम के साथ दिल्ली भी नहीं पहुंचे हैं. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई पहले ही कर चुकी है.
शुभमन गिल को डेंगू होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह बाएं हाथ के बैटर ईशान किशन को जगह मिली थी. हालांकि वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. अब देखना होगा कि दूसरे मैच में ईशान किशन को अगर मौका दिया जाता है तो वह क्या करते हैं.