नई दिल्ली : जैवलिंन थ्रो में ओलंपिक के दौरान गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अपनी जीत का लय ज्यूरिख डायमंड लीग में भी बरकार रखना चाहेंगे. उनके साथ ही मुरली श्रीशंकर भी अपना प्रभाव दिखाना चाहेंगे. नीरज चोपड़ा अभी कुछ दिनों पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैपिंयनशिप में गोल्ड अपने नाम किया था. वहीं नीरज का यह सोना वर्ल्ड चैपिंयनशिप के इतिहास में भारत का पहला गोल्ड था.
नीरज डायमंड लीग में अपनी दूरी बढ़ाना चाहेंगे
वर्ल्ड चैंपियनशीप के बाद नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में एक बार फिर से एक्शन में दिखेंगे. दुनिया में एथलेटिक्स में प्रतिष्ठित डायमंड लीग में नीरज अपना प्रभाव दिखाना चाहेंगे. इस लीग मैच में नीरज के साथ दुनियाभर के कई और नामी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं नीरज का अगला लक्ष्य अपनी दूरी को बढ़ाने पर रहेगा. बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड चैपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड जीता था.
नीरज चोपड़ा की निगाह फाइनल पर
चेक रिपब्लिक के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जान जेलेज्नी और नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन के बाद नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले एथिलिटिक बन गए हैं. नीरज के साथ ही डायमंड लीग में श्रीशंकर भी अपनी मजबूत चुनौती पेश करेंगे. डायमंड लीग के फाइनल आयोजन 16 और 17 सितंबर को होना है. लीग में नीरज चोपड़ा का मैच आज रात भारतीय समयानुसार 12 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा. इसके अलावा श्रीशंकर का इंवेट 11 बजकर 54 मिनट पर होगा.
इसे भी पढे़ं- AUS Vs SA 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, मिशेल मार्श ने बल्ले से मचाई तबाही