menu-icon
India Daily

'PAK क्रिकेट नहीं बैडमिंटन खेल रहा था' टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद फूटा बासित अली का गुस्सा

PAK vs NZ: विमेंस टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक हार के साथ पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी से उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें खत्म कर दीं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
NZ Beat PAK Women
Courtesy: twitter

PAK vs NZ: इन दिनों यूएई में महिला टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. इस सीजन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार हुई है. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 110 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 11.4 ओवरों में केवल 56 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की टीम के 11.4 ओवर में 56 रन पर ऑल आउट होने से बासित अली व्यक्तिगत रूप से आहत हुए हैं. उन्होंने कहा "हम जानते हैं कि हमारी टीम कमजोर है, लेकिन इस तरह हारना बहुत दुखद है..

दरअसल, पाकिस्तान की टीम पहले 28/5 पर लुढ़की और फिर 52/6 से सीधे 56 पर ऑल आउट हो गई. इस हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया और ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पाकिस्तान टीम ने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में काफी निराश किया, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर हैरान हैं.

बासित अली ने क्या-क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी.  उन्होंने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट की अध्यक्ष तानिया मलिक की बैडमिंटन पृष्ठभूमि पर कटाक्ष करते हुए कहा, "ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट नहीं, बैडमिंटन खेल रहा है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट की अध्यक्ष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.'

कैच छोड़ने पर नाराजगी

बासित ने टीम के खिलाड़ियों द्वारा छोड़े गए कैचों पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, "माशाल्लाह, 11-12 कैच छोड़ दिए, वो भी आसान कैच. ऐसी टीम नहीं देखी, जो कैच ऐसे छोड़ती हो." उन्होंने यह बात व्यंग्यात्मक लहजे में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कही. 

कप्तान फातिमा सना की प्रशंसा

हालांकि, बासित अली ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना की सराहना की, जिन्होंने हाल ही में अपने पिता को खोया था. उन्होंने टीम के इस शर्मनाक पतन के दौरान सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. बासित ने कहा, 'सना फातिमा ने सबसे अच्छी पारी खेली, जबकि उन्होंने अपने पिता को खो दिया था.'

गलत शॉट चयन और रणनीति की आलोचना की

बासित ने टीम के बल्लेबाजी क्रम में किए गए बदलाव और जल्दबाजी में गलत शॉट खेलने की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "मुनीबा अली जैसे खिलाड़ियों ने क्रॉस-बैट शॉट खेले, जो गलत निर्णय साबित हुआ. टीम ने खराब शॉट खेलकर रन आउट होने का रास्ता खुद चुना.'