56 घंटे बाद शुरू होगा IND vs PAK का महा मुकाबला, जानें कहां देख पाएंगे लाइव
Womens Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे. अब से करीब 56 घंटे बाद भारत बनाम पाकिस्तान महिला टीम के बीच शूरू होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Womens Asia Cup 2024: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत होने वाली है. यह मैच महिला एशिया कप 2024 के तहत खेला जाएगा, जिसका आगाज 19 जुलाई से श्रीलंका में होने जा रहा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली टीम इंडिया को अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इसलिए यह मैच फैंस के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब-जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर जंग होती है तो उसका मजा डबल होता है.
इस बार महिला एशिया कप 2024 श्रीलंका में आयोजित हो रहा है. जिसमें भारत, नेपाल, पाकिस्तान, मेजबान श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड यानी कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की मेंस टीम आमने-सामने थीं, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर दोनों देशों की महिला टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें भारत 11-3 से आगे है. हालांकि पाकिस्तान ने पिछली बार भारत को 13 रनों से हरा दिया था. भारत और पाकिस्तान का मैच 19 जुलाई की शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस बार एशिया कप में सभी मैच 20-20 ओवर के होना है.
इसमें कुल 15 मैच होंगे
एसिया कप 2024 में ग्रुप स्टेज में 12 मैच होंगे. फिर 2 सेमीफाइल और एक फाइनल होना है. ग्रुप-स्टेज गेम 19 से 24 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हर दिन दो मैच होंगे. वहीं दोनों सेमीफाइनल 26 जुलाई को और फाइनल 28 जुलाई को होगा.
कहां देख पाएंगे IND w vs PAK w का मैच?
अगर आप भारत में IND w vs PAK w का मैच देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क इसके लिए बढ़िया विकल्प है. यहां महिला एशिया कप का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. अगर आप ओटीटी के माध्यम से इसे देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी+ हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा.
महिला एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
- पहला मैच, 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ
- दूसरा मैच, 21 जुलाई को यूएई के खिलाफ
- तीसरा मैच, 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन