Womens Asia Cup 2024: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत होने वाली है. यह मैच महिला एशिया कप 2024 के तहत खेला जाएगा, जिसका आगाज 19 जुलाई से श्रीलंका में होने जा रहा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली टीम इंडिया को अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इसलिए यह मैच फैंस के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब-जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर जंग होती है तो उसका मजा डबल होता है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 14, 2024
India A Women’s Squad for multi-format series against Australia A announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/ZS3PpBQKs1
इसमें कुल 15 मैच होंगे
एसिया कप 2024 में ग्रुप स्टेज में 12 मैच होंगे. फिर 2 सेमीफाइल और एक फाइनल होना है. ग्रुप-स्टेज गेम 19 से 24 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हर दिन दो मैच होंगे. वहीं दोनों सेमीफाइनल 26 जुलाई को और फाइनल 28 जुलाई को होगा.
कहां देख पाएंगे IND w vs PAK w का मैच?
अगर आप भारत में IND w vs PAK w का मैच देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क इसके लिए बढ़िया विकल्प है. यहां महिला एशिया कप का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. अगर आप ओटीटी के माध्यम से इसे देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी+ हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा.
महिला एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन