Women’s Team India Schedule 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2024 की तैयारियों में जुट गई है. इस साल बांग्लादेश की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया अपने घर में महिला प्रीमियर लीग के सीजन 2 में हिस्सा लेगी. कुल मिलाकर इस साल टीम इंडिया का शेड्यूल बिजी रहने वाला है. टीम इंडिया ने अपने कैलेंडर वर्ष 2024 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से की है, जिसमें वह 2-0 से पीछे है. आइए जान लेते हैं कि साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम किन देशों का दौरा करेगी.
21 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. टेस्ट भारत ने जीता, जबकि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है, सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाना है. इसके बाद टी20 सीरीज होगी. भारतीय टीम यह सीरीज अपने घर में खेल रही है.
फरवरी-मार्च 2024: भारत में महिला प्रीमियर लीग सीजन-2 खेला है, जिसमें टीम इंडिया की अधिकतर खिलड़ीज जलवा दिखाती नजर आएंगी.
सितंबर महीने में टीम इंडिया टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश जाएंगी. इसके बाद उसे साल के आखिर यानी दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का दौरान करना है.
सितंबर- आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश (मेजबान)
दिसंबर - Vs ऑस्ट्रेलिया, 3 वनडे
दिसंबर - Vs वेस्टइंडीज, 3 वनडे और 3 टी20, (घरेलू)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम इस तरह है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटस साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मनी.