T20 World Cup, AUS vs NZ Women's: आखिर क्यों न्यूजीलैंड की जीत की दुआ कर रही टीम इंडिया?

Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 में अभी ग्रुप स्टेज के मैच चल रहे हैं. सेमीफाइनल का समीकरण अब रोचक हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबले पर टीम इंडिया की पैनी नजर है.

Twitter
Bhoopendra Rai

Women's T20 World Cup: इन दिनों यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच चरम है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 मैचों में से 1 जीता और एक हारा है. पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 58 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी, लिहाजा टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाने का भाग्य अभी अधर में लटका हुआ है. टीम इंडिया का नेट रन रेट 1.217 है, जो सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर रहा है. अब ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने के समीकरण क्या हैं.

टीम इंडिया ग्रुप ए में है, जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका मौजूद हैं. इस ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. फिलहाल भारत 2 मैचों में 2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. सबसे उपर न्यूजीलैंड है, जिसके पास 2 अंकों के साथ +2.900 का नेट रन रेट है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके पास 1 मैच में 2 अंकों के साथ +1.908 का नेट रन रेट है. फिलहाल जो स्थिति है वो भारत की राह मुश्किल कर रही है. इस ग्रुप से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी है.

टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने के समीकरण

1. पहला समीकरण- भारत को अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. इससे उसके पास 6 अंक होंगे और वो आसानी से सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगा.

2. दूसरा समीकरण- टीम इंडिया को दुआ करनी है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में कीवी टीम जीत जाए, ऐसा होने पर ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट खराब होगा, इसका सीधा फायदा टीम इंडिया को मिलेगा.  

3. तीसरा समीकरण- अगर न्यूजीलैंड अपने बचे हुए तीनों मैच जीतता है तो उसके 8 अंक होंगे. फिर भारतीय टीम श्रीलंका को हराने के साथ-साथ आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देना चाहेगी. जिससे उसका सेमीफाइनल में जाने का रास्ता क्लीन हो जाएगा.

अगर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो क्या होगा?

8 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो भारत का मामला फंस जाएगा. इस कंडीशन में फिर भारत को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. अगर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम अपने 3-3 मैच जीत जाती हैं तो सभी के पास 6 अंक होंगे. फिर ग्रुप ए से बेहतर नेट रन रेट वाली दो टीमें आगे बढ़ जाएंगी. यदि भारत अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गया तो उसका सफर खत्म हो जाएगा.

न्यूजीलैंड की जीत की दुआ क्यों कर रहा भारत

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप स्टेज में आज अहम मैच होना है. इस मुकाबले पर टीम इंडिया की नजर है. भारत चाहेगी कि कीवी टीम आज ऑस्ट्रेलिया को हरा दे. ऐसा हुआ तो कंगारू टीम प्वाइंट टेबल में भारत से नीचे खिसक जाएगी. इसलिए कप्तान कौर चाहेंगी कि आज कैसे भी न्यूजीलैंड यह मैच जीत ले.

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

2006 से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 51 महिला टी20 मैच खेले हैं. इनमें से 21 बार कीवी टीम ने जीत दर्ज की, जबकि 28 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है. एक मैच टाई रह,  जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. ऐसे में यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.