'हमें सोचना होगा कि'...करारी हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?
Women's T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ है. हरमनप्रीत कौर कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने सरेंडर कर दिया. पहली हार के बाद कौर ने माना कि बहुत सी गलतियां हुई हैं, जिनसे आगे बढ़ने का वक्त है.
Women's T20 World Cup: यूएई में 3 अक्टूबर से महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हुआ है. टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में हार मिली. न्यूजीलैंड ने उसे 58 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस हार पर कप्तान हरमनप्रीत कौर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उन्हें विश्वास है कि खिलाड़ी आनेवाले मैचों में बेहतर खेलेंगे.
हम लगातार विकेट खोते गए
मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. हमें पता है कि हर मैच महत्वपूर्ण होता है. हमें सोचना होगा कि हमें किन क्षेत्रों में सुधार करना है. अब हर खेल महत्वपूर्ण है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. हमने मौके बनाए, ऐसा नहीं है कि हमने मौके नहीं बनाए. उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसमें कोई संदेह नहीं है. यह इतना ऊंचा स्तर है जहां आप ये गलतियां नहीं कर सकते.
कप्तान कौर मानतीं कि धीमी पिच पर 161 रन का लक्ष्य मुश्किल था. कौर ने बताया हमने कई बार 160-170 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है. हमने इसे बनाने की उम्मीद की थी, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे.
हमें आगे बढ़ना होगा
अब भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान का सामना करेगी. हरमनप्रीत ने कहा कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण मैच है, जिसमें उनकी टीम जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा, "हमें इस ग्रुप पर विश्वास है और हमें यहां से आगे बढ़ना होगा.
न्यूजीलैंड की कप्तान का बयान
जीत दर्ज करने वालीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा मुझे अपनी टीम पर गर्व है.भारत जैसी वर्ल्ड क्लास टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करना बहुत अच्छा है. डिवाइन ने 36 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 57 रन बनाए थे, उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें करें न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 160 रन किए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया 19 ओवरों में 102 रनों पर सिमट गई. इस दौरान कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. कप्तान कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए.