Women's T20 World Cup: यूएई में 3 अक्टूबर से महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हुआ है. टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में हार मिली. न्यूजीलैंड ने उसे 58 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इस हार पर कप्तान हरमनप्रीत कौर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उन्हें विश्वास है कि खिलाड़ी आनेवाले मैचों में बेहतर खेलेंगे.
India's new-look top four will want to forget this day 😐
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 4, 2024
🔗 https://t.co/wJnWnWAkVa | #T20WorldCup pic.twitter.com/JueJNcXWlm
न्यूजीलैंड की कप्तान का बयान
जीत दर्ज करने वालीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा मुझे अपनी टीम पर गर्व है.भारत जैसी वर्ल्ड क्लास टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन करना बहुत अच्छा है. डिवाइन ने 36 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 57 रन बनाए थे, उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें करें न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 160 रन किए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया 19 ओवरों में 102 रनों पर सिमट गई. इस दौरान कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. कप्तान कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए.