Women's T20 World Cup 2024: दुबई में इतिहास रचेगा IND vs PAK का मैच, जानिए कैसे..
Women's T20 World Cup 2024: दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एक स्पेशल पल का गवाह बनने वाला है. जब भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें इस मैदान पर उतरेंगी तो इतिहास रचा जाएगा. जानिए कैसे....
Womens T20 World Cup 2024: इन दिनों यूएई में महिला टी20 विश्व कप 2024 का रोमांच है. अब तक 6 मैच हो चुके हैं. आज 7वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाला यह मैच इतिहास रचने वाला है. इस स्टेडियम में इतिहास का 100वां टी20 मैच होगा. जो अपने आप में इस मैदान के लिए बेहद खास पल होने वाला है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अच्छा नहीं रहा था. उसे पले ही मैच में न्यूजीलैंड ने 58 रनों से मात दी है. अब भारत के लिए आज करो या मरो का मैच होने वाला है, क्योंकि अगर टीम इंडिया आज हार जाती है तो उसका सेमीफाइनल में जाने का सपना एक तरह से टूट जाएगा.
दुबई स्टेडियम में ऐतिहासिक मैच
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ऐतिहासिक मैदान है. यहां अब तक टी20 के 99 मैच हो चुके हैं. पुरुष क्रिकेट के 92 जबकि महिला क्रिकेट के 7 टी20 हुए हैं. इनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 बार और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है. दिलचस्प बात ये है कि इस मैदान पर आज तक कोई टाई मैच नहीं हुआ.
दुबई में विमेंट टी20 मैचों का रिकॉर्ड
हाई स्कोर- न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 4 विकेट पर 160 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच में 102 रन बनाकर हार का सामना किया.
सबसे सफल रनचेज- दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन का सफल पीछा किया था.
लो स्कोर- यूएई ने 2023 में नामीबिया के खिलाफ सबसे कम 96 रन स्कोर बनाया.
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर- नामीबिया की यासमीन खान ने 62 रन बनाए थे.
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी-न्यूजीलैंड की रोजमेरी माइर ने भारत के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
कौर और शेफाली कर सकती हैं कमाल
भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच खिलाड़ियों के लिए भी खास है. कप्तान हरमनप्रीत कौर अगर इस मैच में 59 रन बनाती हैं, तो वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगी. इसके अलावा, शेफाली वर्मा को 2000 रन के क्लब में शामिल होने के लिए 50 रन दूर हैं.