menu-icon
India Daily

Women's T20 World Cup 2024: 10 टीमें, 2 मैदान और 1 ट्रॉफी, कब से शुरू हो रहा टूर्नामेंट?

Women's T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को अपने यहां कराने में श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने रुचि दिखाई थी, लेकिन काउंसिल ने मुकाबले UAE में कराने का फैसला लिया है. कुल 10 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Women's T20 World Cup 2024
Courtesy: Twitter

Women's T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में आयोजित होने वाला महिला टी20 विश्व कप 2024 अब यूएई में होगा. बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से आईसीसी ने यह फैसला किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 20 अगस्त को यह जानकारी दी. हालांकि अभी मेजबानी बांग्लादेश के पास ही है. टूर्नामेंट के सभी मैच 2 मैदानों पर होंगे. 3 अक्टूबर से महिला टी20 विश्व कप 2024  शुरू होने जा रहा है, जिसके सभी मैच दुबई इंटरनेशनल और शारजाह के मैदान पर होना है.

महिला टी20 विश्व कप 2024 को लेकर ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करना शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक यादगार आयोजन कर सकता था'

UAE ने 2021 में मेंस टी-20 वर्ल्ड कप भी कराया था

आपको बता दें कि UAE पहले भी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है. यहां  साल 2021 में कोरोना की वजह से भारत में होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही थी. ICC ने BCCI को भी टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने इसे खारिज कर दिया. तर्क दिया कि यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में वर्ल्ड कप कराना चाहते हैं.



10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी. 18 दिन में 23 मैच होंगे. टीम इंडिया ग्रुप ए में शामिल है. इसमें 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी है. इतना ही नहीं इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है, वहीं ग्रुप बी में मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम शामिल है.

कब होगा फाइनल?

विमेंस टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में ही खेल जाएगा. पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को सिलहट जबकि दूसरा मैच 18 अक्टूबर को ढाका में होगा.