Women's T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में आयोजित होने वाला महिला टी20 विश्व कप 2024 अब यूएई में होगा. बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से आईसीसी ने यह फैसला किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 20 अगस्त को यह जानकारी दी. हालांकि अभी मेजबानी बांग्लादेश के पास ही है. टूर्नामेंट के सभी मैच 2 मैदानों पर होंगे. 3 अक्टूबर से महिला टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने जा रहा है, जिसके सभी मैच दुबई इंटरनेशनल और शारजाह के मैदान पर होना है.
The ninth edition of ICC Women’s #T20WorldCup to be held in October 2024 has been relocated to a new venue.
— ICC (@ICC) August 20, 2024
Details 👇https://t.co/20vK9EMEdN
10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी. 18 दिन में 23 मैच होंगे. टीम इंडिया ग्रुप ए में शामिल है. इसमें 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी है. इतना ही नहीं इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है, वहीं ग्रुप बी में मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम शामिल है.
कब होगा फाइनल?
विमेंस टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में ही खेल जाएगा. पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को सिलहट जबकि दूसरा मैच 18 अक्टूबर को ढाका में होगा.