Women's T20 World Cup 2024: 10 टीमें, 23 मैच...यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
Women's T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 विश्व कप 2024 में 6 अक्टूबर को महा मुकाबला होगा. जानिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी डिटेल...
Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब सिर्फ एक दिन बाकी है. यह टूर्नामेंट गुरुवार यानी 3 अक्टूबर से यूएई में शुरू होगा. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, क्योंकि वह मौजूदा चैंपियन है. वहीं, भारतीय महिला टीम अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आइए जानते हैं भारतीय टीम का शेड्यूल क्या है.
भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर, गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 6 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट से पहले शानदार फॉर्म दिखाई है. वार्म अप मैचों में उसने दक्षिण अफ्रीका को 28 रन और वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया.
कुल 10 टीमें ले रहीं हिस्सा
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां की राजनीतिक अस्थिरता और अराजकता के कारण इसे यूएई शिफ्ट कर दिया गया. इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत के ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें खेलेंगी.
23 मैच होंगे, फाइनल के लिए रिजर्व डे है
महिला टी20 विश्व कप 2024 में 10 टीमों के बीच 23 मुकाबले होंगे और सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.
कौन है सबसे सफल टीम?
महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में फाइनल तक पहुंचने का रहा है, जब उसे ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलिया अब तक 6 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार यह टूर्नामेंट जीता है.