Women's T20 World Cup 2024: 10 टीमें 2 मैदान, 23 मैच, आज से शुरू हो रहा टूर्नामेंट, पढ़ें A To Z डिटेल

Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 में कुल 10 टीमों के बीच एक खिताब के लिए जंग हो रही है. स्कॉटलैंड पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रही है. नीचे पढ़िए इस टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी डिटेल...

Twitter
India Daily Live

Women's T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. सीट की पेटियां बांध लीजिए, क्योंकि आज से अगले 17 दिनों तक महिला क्रिकेट का रोमांच रहने वाला है. दुनिया की टॉप 10 टीमें विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब के लिए दम लगाती दिखेंगी. आज से UAE में यह टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. 10 टीमों के बीच 17 दिनों के भीतर कुल 23 मैच होना है.

सभी टीमों को 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. ग्रुप-ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें हैं. टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 6 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.

सबसे ज्यादा खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीते

टीम इंडिया ने अब तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 6 बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के पास 1-1 खिताब हैं.



महिला टी20 विश्व कप 2024 का फॉर्मेट क्या है?

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलेगी. 15 अक्टूबर तक ग्रुप स्टेज के 20 मैच होंगे. इसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को होंगे. ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की शीर्ष 2-2 टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.

पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही ये टीम

ग्रुप-ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं. ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें खेलेंगी. स्कॉटलैंड पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रही है.

किन मैदानों पर होंगे मैच, भारत कहां खेलेगी?

सभी मैच UAE के 2 वेन्यू - दुबई और शारजाह में होंगे. पहला सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में जबकि दूसरा सेमीफाइनल शारजाह में होगा. टीम इंडिया अपने 4 में से 3 मैच दुबई में खेलेगी.

क्या है मैचों की टाइमिंग?

महिला टी20 विश्व कप के मैचों की टाइमिंग दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे तय की गई है. 7 मैच दोपहर में होंगे और 16 मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. भारत के सभी मैच और नॉकआउट मुकाबले शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.