menu-icon
India Daily

Women's T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की हार के साथ शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से मात दी, अब अगला मैच कब?

Women's T20 World Cup 2024: यूएई में महिला टी20 विश्व कप चल रहा है. भारत को अपने पहले ही मैच में हार मिली है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने पूरी तरह फ्लॉप दिखी. देखिए मैच का लेखा जोखा...

auth-image
Edited By: India Daily Live
New Zealand Women Beat  Team India
Courtesy: Twitter

Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया. पहले न्यूजीलैंड की बैटर्स ने कमाल किया और फिर गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह से दबाव में रखा.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 160 रन बनाए थे. कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार 57 रनों की पारी खेली. जॉर्जिया प्लिमर ने 34 और सूजी बेट्स ने 27 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अरूंधति रेड्डी और सोभना आशा को 1-1 विकेट मिला.

भारत की बैटर्स फ्लॉप

161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 102 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 रन बनाए, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने 13-13 रन बनाए. विकेटकीपर रिचा घोष और स्मृति मंधाना ने 12-12 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. न्यूजीलैंड की ओर से रोजमेरी मैयर ने 4 विकेट और ली ताहुहु ने 3 विकेट लिए.



कौर रहा मैच का हीरो?

सोफी डिवाइन मैच की हीरो रहीं. जिन्होंने बल्ले से कमाल किया और 36 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए.

अब पाकिस्तान से जंग

भारतीय टीम अपना अगला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है.