menu-icon
India Daily

India vs China: भारतीय बेटियों का बड़ा कमाल, अजेय रहते हुए जीता तीसरा खिताब, फाइनल में चीन को 1-0 से चटाई धूल

Women’s Asian Champions Trophy 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है. बिहार के राजगीर में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में देश की बेटियों ने तिरंगा लहरा दिया है. फाइनल में चीन को 1-0 से मात देकर तीसरा खिताब जीता.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
India vs China
Courtesy: Twitter

Women’s Asian Champions Trophy 2024: बिहार के राजगीर में आयोजित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने कब्जा कर लिया है. फाइनल में भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. यह जीत भारत के लिए बेहद खास रही, क्योंकि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक भी मैच नहीं हारा. फाइनल में मैच का एकमात्र गोल दीपिका ने किया, जो निर्णायक साबित हुआ.

पहले हॉफ में कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे हॉफ के पहले मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जो लालरेम्सियामी ने दिलाया.  नवनीत की सहायता से दीपिका ने शानदार फ्लिक करते हुए गोल किया.

तीसरी बार चैंपियन बनी भारतीय टीम

भारत की कप्तान सलीमा टेटे की अगुवाई में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया. तीसरी बार खिताब जीतने के मामले में भारत ने साउथ कोरिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.



भारत ने कब-कब जीता खिताब?

पहला खिताब: 2016
दूसरा खिताब: 2023
तीसरा खिताब: 2024

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता (महिला)

भारत - 3 बार
साउथ कोरिया - 3 बार
जापान - 2 बार

टूर्नामेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन

भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की. फाइनल में चीन को हराकर खिताब अपने नाम किया. पूरे टूर्नामेंट में चीन की यह पहली हार रही. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में जापान को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था.