Women’s Asian Champions Trophy 2024: बिहार के राजगीर में आयोजित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने कब्जा कर लिया है. फाइनल में भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. यह जीत भारत के लिए बेहद खास रही, क्योंकि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक भी मैच नहीं हारा. फाइनल में मैच का एकमात्र गोल दीपिका ने किया, जो निर्णायक साबित हुआ.
भारत की कप्तान सलीमा टेटे की अगुवाई में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया. तीसरी बार खिताब जीतने के मामले में भारत ने साउथ कोरिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
INDIA ARE ASIAN CHAMPIONS 2024 🏆🇮🇳
— The Khel India (@TheKhelIndia) November 20, 2024
India defeated Paris Olympic Silver Medalist China 1-0 in an Final and remains unbeaten throughout the tournament with a dominating performance.
WELL DONE GIRLS, INDIA IS SO PROUD 👏pic.twitter.com/HiGKEbmo8S
भारत ने कब-कब जीता खिताब?
पहला खिताब: 2016
दूसरा खिताब: 2023
तीसरा खिताब: 2024
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता (महिला)
भारत - 3 बार
साउथ कोरिया - 3 बार
जापान - 2 बार
टूर्नामेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन
भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की. फाइनल में चीन को हराकर खिताब अपने नाम किया. पूरे टूर्नामेंट में चीन की यह पहली हार रही. इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में जापान को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था.